रविवार शाम उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में हुए हिंसा में 8 लोगों की जान चली गई थी और कई लोग घायल हो गए. इस मामले में राजनीति चरम पर है. विपक्षी दल के कई नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है. अभी लखीमपुर में सीआरपीसी की धारा 144 लागू है. तो, इस बीच लखीमपुर में किसान संगठनों और सरकार के बीच बात बन गई है. मृतकों को 45 लाख रुपये दिए जाएंगे और साथ में नौकरी भी. और घायलों को 10 लाख रुपये दिए जाएंगे. तो लखीमपुर हिंसा की न्यायिक जांच भी होगी. देखें वीडियो.
The truce between Lakhimpur farmers and government on Monday afternoon. Government will provide Rs 10 Lakh to the injured, Rs 45 Lakh to Kin's family. A govt job will be given to a family member of victim's family. There will be a judicial inquiry through the retired judge in the violence matter. Watch the video to know more.