scorecardresearch
 
Advertisement

Mathura Accident: मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर ट्रक-बस की टक्कर, 2 की मौत, 20 से ज्यादा जख्मी

Mathura Accident: मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर ट्रक-बस की टक्कर, 2 की मौत, 20 से ज्यादा जख्मी

मथुरा के थाना नौहझील इलाके में यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 68 पर हुआ है एक बड़ा हादसा. यहां बस और ट्रक की भिड़ंत में 2 लोगों की मौत हो गई. दो दर्जन लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अलग अलग अस्पतालो में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं से भरी बस मथुरा वृंदावन भ्रमण के बाद दिल्ली लौट रही थी. थाना नौहझील इलाके में यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 68 के पास बस ट्रक से टकरा गई और भीषण हादसा हो गया. अभी कुछ दिन पहले ही मथुरा के नौहझील इलाके में ही एक भीषण हादसा हुआ था, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई थी.

A major road accident has happened in Mathura. A double decker bus and truck collided here. It is being told that two people have died in this accident and many people have also been injured. A double-decker bus and truck collided near Milestone 68 of Yamuna Expressway in Mathura's Naujheel police station area. Two people died in this accident and about 25 people were injured.

Advertisement
Advertisement