scorecardresearch
 
Advertisement

पुल‍िस के हजारों खाली पद भरने की मांग, लखनऊ में जुटे सैकड़ों बेरोजगार

पुल‍िस के हजारों खाली पद भरने की मांग, लखनऊ में जुटे सैकड़ों बेरोजगार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सैकड़ों बेरोजगार नौजवान पुलिस भर्ती में खाली पदों को भरने की मांग लेकर प्रदर्शन किया. राष्ट्रपति के दौरे के बीच बेरोजगारों की फौज से सिस्टम को ऐसा डर लगा कि इन नौजवानों को लखनऊ के दूसरे धरनास्थल पर भेज दिया गया. हाथ में अलग-अलग रंग के कागज पर अपनी बेरोजगारी दूर करने की गुहार लगाने वाले ये वो नौजवान थे, जिन्होंने पिछले छह वर्षों में आई पुलिस भर्ती के दौरान तमाम पैमाने पर अपनी योग्यता साबित की. देखें वीडियो

Unemployed youth protested in Lucknow demanding to fill the vacant posts in police recruitment. On different colored papers in hand, these youths, who pleaded to remove their unemployment, were those youths who proved their worth on various scales during the police recruitment in the last six years. watch video

Advertisement
Advertisement