Unemployment in UP: जिस उत्तर प्रदेश में सरकार बन गई। मंत्री बन गए मंत्रियों को सौ दिन के काम का एजेंडा मिल गया लेकिन पढ़ लिखकर भी अपनी शिक्षक पद की नौकरी के लिए इन हजारों युवाओं का सपना नहीं पूरा हो पाया. कहानी उन 6800 लोगों को नौकरी का न्याय दिलाने की है जिन्हें अब भी मुख्यमंत्री का दिया भरोसा है जिन्हें मुख्यमंत्री पर पूरा विश्वास है लेकिन आरोप है कि शिक्षा विभाग और उनके अफसर चुनाव से पहले हुए वादे को पूरा करने से बच रहे हैं. इसीलिए हजारों नौजवान चयन के बावजूद महीनों से बेरोजगारी झेल रहे हैं.
Unemployment in UP: Thousands of youth are facing unemployment for months in spite of selection for job . Watch this video to know more.