scorecardresearch
 
Advertisement

Uttar Pradesh: तलवारबाज बने कार्पेंटर, तीरंदाजी सिखाने वाले बना रहे समोसा, बॉक्सिंग कोच बेच रहे चाय

Uttar Pradesh: तलवारबाज बने कार्पेंटर, तीरंदाजी सिखाने वाले बना रहे समोसा, बॉक्सिंग कोच बेच रहे चाय

मार्च के बाद से लगातार बेरोजगारी का दर बढ़ रहा है. पिछले महीने 75 लाख लोगों की नौकरी छिन जाने का दावा हुआ. कोरोना के संकट से बचाने को लॉकडाउन लगता है तो नौकरियों पर भी ताले लटक जाते हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश में जिन्होंने प्रदेश, देश और विदेश तक में अपने खेल कौशल के दम पर सम्मान दिलाया वो अब समोसा बेचने, कारपेंटर का काम करने, चाय बेचने के लिए लाचार हैं. लॉकडाउन लगाना जरूरी हुआ, लेकिन रोजगार के रास्ते भी खोजने जरूरी हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Since March, unemployment is on the rise in the country. In March, around 75 lakh people lost their jobs. Corona lockdown is one of the main reasons people losing their jobs. In this video, we will show you how skilled coaches are forced to cell samosa and do carpentry in Uttar Pradesh.

Advertisement
Advertisement