scorecardresearch
 
Advertisement

Unnao: कौन है मेरी बेटियों का हत्यारा, बार-बार कातिलोें का पता पूछ रही है मां

Unnao: कौन है मेरी बेटियों का हत्यारा, बार-बार कातिलोें का पता पूछ रही है मां

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बुधवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. जिले के बबुरहा गांव में तीन लड़कियों को खेतों में संदिग्ध स्थिति में पाया गया. जिसमें दो लड़कियों को मृत घोषित कर दिया गया है. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. लड़कियों के परिवार वाले अब इस मामले पर सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. इस दौरान बेसुध पड़ी मां बार- बार अपनी बेटियों के कातिलों के बारे में पूछ रही है. देखें रिपोर्ट

A shocking incident were reported from Unnao of Uttar Pradesh. Three girls were found in a suspicious condition in the fields in Baburaha village. Two of them were declared dead. The families of the girls are now demanding for CBI inquiry in the case. Along with this, the unconscious mother is repeatedly asking about the slayer of her daughters. Watch report.

Advertisement
Advertisement