scorecardresearch
 
Advertisement

Unnao Rape Case: 'तो मेरी बेटी जिंदा बच जाती...', बोली पीड़ि‍ता की रोती-ब‍िलखती मां

Unnao Rape Case: 'तो मेरी बेटी जिंदा बच जाती...', बोली पीड़ि‍ता की रोती-ब‍िलखती मां

Unnao Dalit Girl Case: उन्नाव से लापता लड़की का शव मिलने पर सियासत गर्मा गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबा कर हत्या की बात सामने आई है. गर्दन की हड्डी भी टूटी मिली और सिर पर भी चोट के निशान हैं. पीड़ित परिवार ने समाजवादी पार्टी नेता के बेटे पर अगवा का आरोप लगाया था. अब लड़की का शव समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री रहे फतेह बहादुर सिंह के दिव्यानंद आश्रम के पास के प्लॉट में मिला है. लड़की के शव मिलने की जानकारी मिलते ही परिवार वाले बेसुध हो गए. इस वीडियो में देखें कि आखिर क्यों बोली दलित लड़की की मां कि मेरी बेटी जिंदा बच जाती.

Politics has heated up after the body of the missing girl from Unnao was found. Dalit woman was strangulated, her neck snapped, reveals autopsy. The neck bone found broken and there are injury marks on head too. Watch this video to know why victim mother said that her daughter would have survived.

Advertisement
Advertisement