scorecardresearch
 
Advertisement

UP में बिजली गिरने से 41 लोगों की मौत, 200 से ज्यादा मवेशी झुलसे

UP में बिजली गिरने से 41 लोगों की मौत, 200 से ज्यादा मवेशी झुलसे

उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने से अलग-अलग जिलों में 41 लोगों की मौत हो गई है. प्रयागराज में सबसे ज्यादा 14 लोगों की मौत बिजली गिरने से हुई है. कानपुर देहात और फतेहपुर में 5-5 लोगों की मौत हई है. वहीं कौशांबी में 4 लोगों की मौत हुई तो फिरोजाबाद में 3 लोगों की. उन्नाव, हमीरपुर और सोनभद्र में 2-2 लोगों की मौत. इसके अलावा 22 लोग झुलसे हैं. जबकि 200 से ज्यादा मवेशियों की भी मौत हुई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. देखें वीडियो.

41 People died due to lightning strikes in various districts of Uttar Pradesh. Heavy rain lashes UP on Sunday, wreaking havoc. In separate lightning strikes, 14 people died in Prayagraj, four in Kaushambi, three in Firozabad, and 2 in Unnao, Hamirpur, Sonbhadra. Around, 200 cattle also died in the strikes. CM Yogi Adityanath directed officials to provide ex gratia to kin of the deceased. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement