गोंडा में एक दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है, वजीरगंज इलाके में रात में दो मंजिला इमारत धमाके के साथ ढह गई और कई लोग इमारत के मलबे में दब गए. इसमें सिलेंडर धमाके की आशंका जताई जा रही है. अब तक 14 लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है, जिसमें से 8 लोगों को मृत घोषित किया जा चुका है. मरने वालों में 2 पुरुष, 2 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल हैं. रेस्कयू मिशन फिलहाल बंद हो गया है. देखें
Two storey building collapsed after a cylinder blast at Tikri village in Wazir Ganj area last night. "14 people have been rescue, 8 of them have been declared dead. Watch video to know more.