scorecardresearch
 
Advertisement

UP: संभल में AIMIM नेता शौकत अली के खिलाफ केस दर्ज, साधु संतों पर की थी अभद्र टिप्पणी

UP: संभल में AIMIM नेता शौकत अली के खिलाफ केस दर्ज, साधु संतों पर की थी अभद्र टिप्पणी

दूसरे धर्म, साधु-संतों और महिलाओं पर तंज कसने वाले यूपी AIMIM के अध्यक्ष शौकत अली के बयान से बवाल मच गया है. उनकी विवादित टिप्पणी के बाद उनके खिलाफ मामला भी दर्ज हो गया है. शौकत अली पर IPC की धारा 153A,295A और 188 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. संभल कोतवाली में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अक्षित अग्रवाल की तहरीर पर ये मुकदमा दर्ज किया गया है. देखें ये वीडियो.

The statement of UP AIMIM President Shaukat Ali, who taunted other religions, saints and women, has created a ruckus. A case has also been registered against him after his controversial remarks. A case has been registered against Shaukat Ali under sections 153A, 295A and 188 of IPC. Watch this video for more.

Advertisement
Advertisement