scorecardresearch
 
Advertisement

Aligarh में एक Sub Inspector ने Ganga में डूब रहे शख्स की बचाई जान

Aligarh में एक Sub Inspector ने Ganga में डूब रहे शख्स की बचाई जान

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक ऐसा मामला सामने आया है, ज‍िसमें एक पुल‍िसवाले ने अपनी जान पर खेलकर गंगा में डूब रहे शख्स की ज‍िंदगी बचाई है. दरअसल UP Police Sub Inspector Ashish Kumar ने एक डूबते हुए शख्स की आवाज सुनी और उन्होंने ब‍िना कुछ सोचे, बिना देरी किए उसकी जान बचाने के लिए Ganga River में छलांग लगा दी. इस घटना का वीड‍ियो वायरल हो रहा है और आशीष कुमार की बहादुरी को लोग सलाम कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement