यूपी विधानसभा का आज सोमवार से बजट सत्र शुरू हो रहा है. सत्र के शुरू होते ही समाजवादी पार्टी ने जोरदार हंगामा किया. समाजवादी पार्टी ने महंगाई सहित कई मुद्दों पर योगी सरकार को घेरा. समाजवादी विधायक अपनी लाल टोपी के साथ सदन पहुंचे और आज ही आजम खान ने विधायक की शपथ भी ली. उनके बेटे भी इस मौके पर सदन में मौजूद रहे. सपा के कद्दावर नेता आजम खान की कुछ दिन पहले ही जेल से रिहाई हुई है. लेकिन पार्टी की बुलाई बैठक में शिवपाल समेत आजम खान के न पहुंचने से चर्चाओं को दौर जोरों पर है.
The Budget session of Uttar Pradesh Assembly began on a stormy note on Monday with Samajwadi Party members marching into the well of the House during the governor's address.