scorecardresearch
 
Advertisement

UP: 'विधायक भी कोई काम नहीं करा सकता...' देखें पूरनपुर की जनता किस बात से है नाराज

UP: 'विधायक भी कोई काम नहीं करा सकता...' देखें पूरनपुर की जनता किस बात से है नाराज

उत्तर प्रदेश में चुनाव आने वाले हैं. उसके लिए सभी पार्टियां और नेता जनता से बड़े बड़े वादे कर रहे हैं. लेकिन एक तरफ पूरनपुर की जनता है जिसे किसी चुनाव से कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि उनकी समस्या सुनने वाला और उन्हें दूर करने वाला कोई है ही नहीं. सालों से यहां का रेलवे स्टेशन वीरान पड़ा है क्योंकि छोटी लाइन बंद होने के बाद से कोई ट्रेन यहां नहीं रुकती. यहां का रेलवे स्टेशन 3 प्लेटफार्म का है जो अब लोगों के टहलने के काम आ रहा है. वहां मौजूद जनता ने बताया कि पूरनपुर में 55 राइस मिलें और 5 चीनी मिलें हैं और उन्होंने कई बड़े अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement