यूपी में चुनाव आने वाले हैं. ऐसे में हर पार्टी, हर नेता, हर मंत्री के साथ साथ प्रदेश की जनता के भी अपने मुद्दे हैं जिनके आधार पर आने वाले चुनावों के नतीजे तय करेंगे. बांसुरी नगरी के नाम से जाना जाने वाला शहर पीलीभीत भी इससे अछूता नहीं है. यहां के लोग भी अपने मुद्दों के आधार पर ही वोट डालने जायेंगे. आजतक के संवाददाता ने पीलीभीत के व्यापारियों से बात की और उनसे वहां की राजनीति, उनके मुद्दे और उनकी समस्याओं के बारे में जानने की कोशिश की. पीलीभीत के छोटे व्यापारियों के लिए भी अहम मुद्दा, विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर का ही है लेकिन इसके अलावा मंडियों से जुड़ा टैक्स, जीएसटी वगैरह भी है. देखें संजय शर्मा की ये रिपोर्ट.