उत्तर प्रदेश में सुरक्षबलों ने आतंकियों के मनसूबों को ध्वस्त कर दिया है. एटीएस और पुलिस की टीम ने लखनऊ के काकोरी इलाके में छापेमारी कर अलकायदा संघठन के दो आतकियों को गिरफ्तार कर लिया है. मौके पर फोर्स बढ़ा दी गई है. यूपी एटीएस के आईजी जीके गोस्वामी ने आज तक से बातचीत के दौरान बताया कि- पकड़े गए आतंकी स्लीपर सेल हैं. ये सीरियल ब्लास्ट की साजिश कर रहे थे. देखें वीडियो.
A major crackdown on terror in Uttar Pradesh by ATS and police on Sunday. Two terrorists of the Al-Qaeda militant organization have been nabbed after the raid in the Kakori area of Lucknow. UP ATS IG GK Goksawmi while speaking to Aaj Tak, said- both of them are sleepers cells, have a connection with Kashmir. They were planning for serial blasts in the city. Watch the video to know more.