scorecardresearch
 
Advertisement

6 लेन, 8 ओवरब्रिज, 18 फ्लाईओवर... देखें कैसा होगा UP का सबसे बड़ा गंगा एक्सप्रेसवे

6 लेन, 8 ओवरब्रिज, 18 फ्लाईओवर... देखें कैसा होगा UP का सबसे बड़ा गंगा एक्सप्रेसवे

पीएम मोदी आज शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस वे की आधारशिला रखेंगे. करीब 594 किलोमीटर लंबा और छह लेन का यह एक्सप्रेस-वे 36 हजार करोड़ से ज्यादा की लागत से बनेगा. इससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर पूर्वांचल तक को फायदा होगा. गंगा एक्सप्रेसवे को चुनावी साल में बीजेपी की तरफ से यूपी को बड़ी सौगात के तौर पर देखा जा रहा है. इस परियोजना से जहां आने-जाने की मुश्किलें खत्म होंगी, वहीं बड़ी तादाद में रोजगार भी मिलेंगे. इस एक्सप्रेसवे पर 6 लेन, 8 ओवरब्रिज और 18 फ्लाईओवर बने हैं. मेरठ से प्रयागराज तक बना ये एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे है. देखें कैसा होगा गंगा एक्सप्रेस.

PM Modi will lay the foundation stone of Ganga Expressway in Shahjahanpur today. This expressway of about 594 km long and six-lane will be built at a cost of more than 36 thousand crores. This will benefit from western Uttar Pradesh to Purvanchal. This expressway has 6 lanes, 8 overbridges, and 18 flyovers. Know how will be Ganga Express.

Advertisement
Advertisement