उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह के निधन के बाद अब उस पर सियासत जारी है. भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी के संरक्षक और राष्ट्रीय अध्यक्ष को आड़े हाथों लिया है. इस मामले को लेकर आजतक संवाददाता समर्थ श्रीवास्तव ने यूपी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह से खास बात की है. सिद्धार्थ नाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी और उसके मुखिया की कैसी सोच है, आज इसपर जनता जबाब मांग रही है. उन्होंने कहा वो सोच क्यों है, हमने उसी पर सवाल उठाया है. सिद्धार्थ नाथ ने कहा कि एक पार्टी जो सत्ता चाहती है, 400 सीट जीतने के मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रही है. उनको कौन सा समाज देख रहा था, अल्पसंख्यक समाज देख रहा ना, ये दुर्भाग्य है. वो इस पर राजनीति कर रहे हैं. देखें पूरी बातचीत.