scorecardresearch
 
Advertisement

UP Budget 2022: योगी सरकार का सबसे बड़ा बजट, किसानों, महिलाओं, युवाओं और रोजगार पर जोर

UP Budget 2022: योगी सरकार का सबसे बड़ा बजट, किसानों, महिलाओं, युवाओं और रोजगार पर जोर

आज लखनऊ में संसद के अंदर उत्तर प्रदेश का इस वर्ष का बजट पेश किया गया. योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का ये पहला बजट था. इसे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने लगातार छठवीं बार पेश किया है. इस बजट की खासियत ये रही पहली बार ये पेपरलेस रहा. उत्तर प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा बजट होने का दावा किया जा रहा था. इस बार यूपी का बजट करीब 6 लाख 10 हजार करोड़ रुपए का होगा. पिछला बजट करीब साढ़े पांच लाख करोड़ रुपए का था. वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि जनपदीय थानों हेतु सुरक्षा उपकरणों और अस्त्र-शस्त्र हेतु 250 करोड़ रूपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित है. विधि विज्ञान प्रयोगशालाओं की स्थापना और यूपी फोरेंसिक साइंस इंस्टीट्यूट लखनऊ का निर्माण कराया जा रहा है. देखें वीडियो.

Finance Minister of UP Suresh Khanna presented the Budget for the sixth time in a row in parliament today. It was a paperless budget. It was being claimed to be the biggest budget in the history of UP. The budget of UP will be around 6 lakh 10 thousand crore rupees. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement