scorecardresearch
 
Advertisement

Prayagraj Bulldozer Action: हिंसा की साजिश पर चला 'बाबा' का बुलडोजर!

Prayagraj Bulldozer Action: हिंसा की साजिश पर चला 'बाबा' का बुलडोजर!

यूपी में हिंसा का हिसाब हो रहा है. 10 जून को जहां सबसे ज्यादा हिंसा भड़की, वहां बुलडोजर से एक्शन हो रहा है. हिंसा का मास्टर माइंस मोहम्मद जावेद उर्फ जावेद पंप के घर को बुलडोजर से गिराया जा रहा है. कल रात ही घर खाली करने का नोटिस चस्पा किया गया था. शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हिंसा हुई, शनिवार तक हिंसा का मास्टरमाइंड पहचान लिया गया और रविवार सुबह योगी का बुलडोजर मुख्य आरोपी मोहम्मद जावेद के घर पर तैनात हो गया. मकान खाली करने का नोटिस मेन गेट पर रात में ही चस्पा हो चुका था. कार्रवाई से पहले अफसरों ने मकान का मुआयना किया, लोगों को बाहर निकलने का मौका भी दिया, लेकिन अंदर कोई होता तब बाहर निकलता. योगी के बुलडोजर का खौफ ऐसा था कि उसके पहुंचने से पहले ही सारे लोग मकान छोड़ चुके थे.

Violence erupted on June 10 in prayagraj and within two days the main accused is accounted for. The house of Mohammad Javed, the mastermind of violence, was demolished. The violence took place after Friday namaz. By Saturday the mastermind of the violence was identified and on Sunday morning Yogi's bulldozer came into action.

Advertisement
Advertisement