scorecardresearch
 
Advertisement

UP सरकार में मंत्री बनने के बाद देखें क्या बोले Jitin Prasada

UP सरकार में मंत्री बनने के बाद देखें क्या बोले Jitin Prasada

उत्तर प्रदेश में अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर योगी आदित्यनाथ की सरकार एक्टिव मोड में आ गई है. पहली बार मंत्रिमंडल का विस्तार रविवार को हुआ है. और सात मंत्रियों ने शपथ ली है. कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में आए जितिन प्रसाद ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. जितिन प्रसाद ने मंत्री बनने के बाद आज तक संवाददाता समर्थ श्रीवास्तव से खास बातचीत की है. जितिन प्रसाद ने मंत्री का पद देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अभिवादन किया. देखें वीडियो.

Just months before the crucial Uttar Pradesh polls, Chief Minister Yogi Adityanath expanded his cabinet. Former Congress leader Jitin Prasada is the most-high profile new face in the Yogi government. Prasada has been inducted as a cabinet minister in the UP government. While speaking to Aaj Tak correspondent Samarth Srivastava, Prasada said- will work for Brahmins facing problems. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement