उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल का आज विस्तार हो गया है. आज लखनऊ में 1 कैबिनेट और 6 राज्य मंत्रियों ने शपथग्रहण किया. सबसे पहले जितिन प्रसाद ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. जितिन पूर्व कांग्रेस नेता हैं और अब वो यूपी कैबिनेट के मंत्री बनाये गए हैं. जितिन ने इसी साल कांग्रेस पार्टी छोड़ी है और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं. ये केंद्र में यूपीए सरकार में भी मंत्री पद संभल चुके हैं. बताया जा रहा था कि यूपी में ब्राह्मण वोटों को साधने के लिए जितिन प्रसाद को मंत्री पद सौंपा गया है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में आज 7 नए मंत्री जुड़े हैं जिनको राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शपथ दिलवाई. देखें ये वीडियो.
The new members of the Uttar Pradesh cabinet took oath today. Jitin Prasad took the oath of office and secrecy. Jitin is a former Congress leader and he left the party recently and joined BJ. It was being speculated that Jitin Prasada has been given a ministerial post to get Brahmin votes in UP. Watch this video.