उत्तर प्रदेश में कैबिनेट विस्तार की पुष्टि हो चुकी है. सुबह से खबर थी कि यूपी कैबिनेट के नए मंत्री शाम 6 बजे शपथ ग्रहण करेंगे लेकिन इस समय में बदलाव किया गया है. आधिकारिक पुष्टि की गयी है कि नए मंत्रियों का शपथग्रहण शाम साढ़े 5 बजे होगा. मंत्रियों के नामों पर भी कयास तेज हैं. संगीता बिन्द, छत्रपाल गंगवार, पलटू राम, दिनेश खटीक और कृष्णा पासवान के नाम संभावित मंत्रियों की सूची में शामिल है. लेकिन इस लिस्ट में सबसे पहला नाम जितिन प्रसाद का है क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी यूपी में ब्राह्मणों को मनाने के लिए मंत्रिमंडल में एक ब्राह्मण चेहरा लाना चाहती है. इसके अलावा संजय निषाद का नाम भी लगभग तय माना जा रहा है.
Cabinet expansion has been confirmed in Uttar Pradesh. It has been officially announced that the swearing-in of the new ministers will take place at 5.30 pm. It is almost certain that Jitin Prasad will be one of the new ministers because it is believed that BJP wants to bring a Brahmin face in the cabinet to persuade Brahmins in UP. Apart from this, Sanjay Nishad might also be part of the new cabinet.