हाथरस मामले पर चारों तरफ से घिरी योगी सरकार ने आखिर मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी. दो दिन से सियासी वार झेल रही सूबे की सरकार ने शाम होते होते मामले को सीबीआई को सौंपने का ऐलान कर दिया. जिस तरीके से देश भर में गुस्सा था और विरोधी सवाल उठा रहे थे उसको देखते हुए इस फैसले को सरकार का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है. योगी सरकार की तरफ से ये फैसला वक्त पर लिया सटीक फैसला था क्योंकि एसआईटी की रिपोर्ट के बाद एसपी से लेकर डीएसपी और सीओ को लापरवाही में सस्पेंड किया जा चुका था. ऐसे में पुलिस से मामले की जांच करवाने पर सियासत और सवालों का सिलसिला नहीं थमना था. देखिए ये रिपोर्ट.
Uttar Pradesh chief minister Yogi Adityanath on Saturday recommended a CBI probe into the death of a 19-year-old Dalit woman who was brutally assaulted and allegedly gangraped in Hathras. Announcing this move in a tweet, the office of Chief Minister Yogi Adityanath said the CM has decided to hand over the entire investigation into the Hathras case to the CBI. Watch this report.