लखीमपुर में किसानों की मौत के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत गरमा गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि जो इस अमानवीय नरसंहार को देखकर भी चुप है, वो पहले ही मर चुका है. लेकिन हम इस बलिदान को बेकार नहीं होने देंगे. वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी अब दंभी बीजेपी वालों का जुल्म नहीं सकेगा. तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि लखीमपुर खीरी घटना अत्यंत दुखद व एवं दुर्भाग्यपूर्ण है. इस मामले में शामिल तत्वों को बेनकाब करेगी व दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. देखें वीडियो.
Bharatiya Janata Party leader and Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath express condolences over the Lakhimpur Khiri incident and called it unfortunate. UP CM said- the state government will go into depth and expose elements involved in the incident and will take strict action against them. Watch the video to know more.