scorecardresearch
 
Advertisement

Kairana में PAC बटालियन की Yogi ने रखी आधारशिला, सीएम बोले- कस्बे में शांति लौट आई

Kairana में PAC बटालियन की Yogi ने रखी आधारशिला, सीएम बोले- कस्बे में शांति लौट आई

सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पलायन के बाद वापस लौटे कुछ परिवारों से मुलाकात की. मुलाकात के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी बोले- अपराधी, माफिया पलायन के लिए लोगों को मजबूर किए. और हमने जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई की. दंगे की कोशिश करने वालों क 7 पीढ़ियां भुगतेंगी. मुजफ्परनगर दंगा हमारे लिए राजनीतिक मुद्दा नहीं है. गोली चलाने की कोशिश करने वालों की छाती में गोली लगेगी. पिछले सरकार में मंदिर जाने से डरने वाले बीजेपी सरकार में टीका लगा रहे हैं. पलायन के लिए मजबूर करने वाले खुद पलायन कर लिए. देखें वीडियो.

After meeting family who returned after exodus in Kairana, Uttar Pradesh chief minister Yogi Adityanath laid the foundation stone of PAC Battalion and other projects. While addressing the public, CM Yogi said- under a zero-tolerance policy, stern action is being taken against the criminal and mafia. Muzaffarnagar riot and Kairana exodus is not political issue. Our liability is to help those who are in need. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement