योगी जी धीरे धीरे. जी हां आज यूपी में हर कहीं यहीं तस्वीर दिख रही है. जिस लाउडस्पीकर को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ था, योगी आदित्यनाथ के एक फैसले ने उसका समाधान निकाल दिया. ना हिंदू को परेशानी ना मुस्लिम को दिक्कत, अब ये लाउड स्पीकर यूपी में एकता का संदेश दे रहा है और सांप्रदायिक सौहार्द की नई मिसाल बन रहा है. UP में मंदिर-मस्जिद, हर धर्म के लिए निर्देश जारी किया गया है कि लाउडस्पीकर की आवाज परिसर के बाहर नहीं आनी चाहिए और आदेश के बाद से अब तक बिना किसी विवाद के प्रदेश में करीब 20 हजार से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए जा चुके हैं या फिर धीमे कराए जा चुके हैं. देखें ये वीडियो.
The loudspeaker which is causing conflicts around the nation is establishing peace in Uttar Pradesh. CM Yogi Adityanath came up with a resolution that is being appreciated by all communities. For every religious institution in UP, there's a clear instruction that the sound of loudspeakers shouldn't come out of the premises. Take a look at this video for details.