scorecardresearch
 
Advertisement

सीएम योगी का ऐलान- आगरा का मुगल म्यूज‍ियम होगा श‍िवाजी के नाम

सीएम योगी का ऐलान- आगरा का मुगल म्यूज‍ियम होगा श‍िवाजी के नाम

उत्तर प्रदेश में आगरा के मुगल म्यूजियम का नाम बदलने की तैयारी है. आगरा के मुगल म्यूजियम का नाम अब छत्रपति शिवाजी महाराज म्यूजियम होगा. आगरा मंडल की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह फैसला लिया है. मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में इस फैसले की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा, आगरा में निर्माणाधीन म्यूजियम को छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम से जाना जाएगा. आपके नए उत्तर प्रदेश में गुलामी की मानसिकता के प्रतीक चिन्हों का कोई स्थान नहीं. हम सबके नायक शिवाजी महाराज हैं. जय हिन्द, जय भारत. देखिए ये वीडियो.

Mughal Museum in Agra has been renamed Chhatrapati Shivaji Maharaj Museum. The decision was taken on Monday by Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath during a review meeting with officials of Agra. The Chief Minister informed about this decision in his tweet. Watch this video.

Advertisement
Advertisement