कानपुर के नवाबगंज इलाके में एक वरिष्ठ वकील की उन्हीं के घर के बाहर हत्या कर गुंडों ने सनसनी फैला दी. बताया जाता है कि अपराधी पहले से घात लगाकर बैठे थे. शाम के करीब साढ़े सात बजे वकील राजाराम वर्मा ने बेटे के आने पर जैसे ही दरवाजा खोला कातिल ने गोलियां दाग दीं. सब कुछ इतना जल्दी हुआ कि कोई हमलावर का चेहरा नहीं देख पाया. लेकिन मृतक अधिवक्ता की बेटी का कहना है कि पिता का शहर के बड़े बिल्डर से विवाद चल रहा था. कानपुर में पांच दिन के अंदर वकील की ये दूसरी हत्या है.17 दिसंबर को कानपुर कोर्ट में बार एसोसिएशन चुनाव में वकील गौतम दत्त की हत्या कर दी गई थी.
A lawyer was shot dead by unidentified persons in Kanpur's Nawabganj. The unidentified persons shot at lawyer Rajaram Verma when he opened the door for his son. Watch the video for more information.