उत्तर प्रदेश के हर गांव की आपबीती एक जैसी है. बुखार आया, इलाज नहीं मिला और मरीज ने दम तोड़ दिया. यहां हर गांव मातम में डूबा है. इस महामारी ने गांव-गांव तक अपने खौफनाक निशान छोड़े हैं. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से चंद किलोमीटर दूर सरसावन ग्राम पंचायत महामारी में अभाव की मार से कराह रहा है. इस गांव में पिछले कुछ हफ्तों में दर्जनों लोगों की मौत हुई है. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.
Every village in Uttar Pradesh has a similar situation. People had a fever but without treatment, they died. This epidemic has left its dreadful scars in every village. Sarsavan Gram Panchayat is a few kilometers from Lucknow. Dozens of people have died in this village in the last few weeks. Watch this Ground Report.