scorecardresearch
 
Advertisement

BSP के बाद SP की भी ब्राह्मणों को साधने की कवायद, देखें क्या है तैयारी

BSP के बाद SP की भी ब्राह्मणों को साधने की कवायद, देखें क्या है तैयारी

उत्तर प्रदेश में चुनाव नजदीक हैं और राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने दांव चलने शुरू कर दिए हैं. बसपा के बाद अब सपा भी ब्राह्मण वोट बैंक को साधने की कवायद में जुट गई है. समाजवादी पार्टी भी उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है. इसी सिलसिले में आज अखिलेश यादव 5 ब्राह्मण नेताओं से मिले हैं. बताया जा रहा है कि ब्राह्मण सम्मेलन की शुरुआत बलिया से होगी. इससे पहले 23 जुलाई से बीएसपी का ब्राह्मण सम्मेलन शुरू हो चुका है. बीएसपी की योजना के तहत, पहले चरण में 23 से 29 जुलाई तक यूपी के 6 जिलों में ब्राह्मण सम्मेलन किए जाएंगे. देखिए अब सपा क्या करने जा रही है.

After Bahujan Samaj Party (BSP), Samajwadi Party (SP) is also planning a similar campaign to woo the upper caste Brahmin community ahead of the Uttar Pradesh assembly elections 2022. As per the latest reports, SP will also launch its ‘Brahmin Sammelan’ from Ballia. Watch the video to know what SP is planning.

Advertisement
Advertisement