आपने कई तरह के चावल खाए होंगे. वैसे भारत चावल की किस्म बासमती का सबसे बड़ा उत्पादक है. लेकिन क्या आपने कभी काला नमक चावल खाया है. अगर नहीं तो हम आपको बता दें कि अब देशभर में यूपी के काला नमक चावल की 'सुगंध' फैलेगी. दरअसल यूपी के इस खास किस्म के चावल की पहली खेप ऑनलाइन बिक्री के लिए रवाना हो चुकी है.