यूपी के भदोही में बीती रात दुर्गा पूजा पंडाल में भीषण आग लग गई. बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 64 लोग झुलस गए. इनमें से 42 को वाराणसी रेफर किया गया है. अंदेशा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी। पूरा पंडाल खाक हो गया. बीएचयू के सुपर स्पेशलिटी बर्न इमरजेंसी में 10 लोग भर्ती है जबकि 14 को ट्रामा सेंटर में दाखिल किया गया है.
A fire broke out in Durga Puja pandal in Bhadohi, UP last night. Three people, including a child, died while 64 people were scorched. 10 people are admitted to BHU's Super Specialty Burn Emergency while 14 have been admitted to the Trauma Center.