scorecardresearch
 
Advertisement

चुनाव जीतने के जश्न में सोशल डिस्टेंसिंग हवा! कहीं हर्ष फायरिंग, तो कहीं भीड़ का डीजे पर डांस

चुनाव जीतने के जश्न में सोशल डिस्टेंसिंग हवा! कहीं हर्ष फायरिंग, तो कहीं भीड़ का डीजे पर डांस

कोरोना की दूसरी लहर में मची तबाही के बावजूद कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के कल्लुआ गांव में प्रधान का चुनाव जीतकर आई उम्मीदवार के पति भीड़ में हवाई फायरिंग करते नजर आए. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के केस दर्ज कर लिया है. लखीमपुर की तरह यूपी के ही बुलंदशहर में पंचायत चुनाव में जीत के जश्न में हर्ष फायरिंग हुई. जीते उम्मीदवार और उनके समर्थकों की इस हरकत को लेकर यूपी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पंचायत चुनाव के नतीजों के बाद बुलंदशहर का एक और वीडियो वायरल है जिसमें जीते उम्मीदवार के समर्थकों की भीड़ डीजे पर थिरक रही है. देखें

A number of cases of harsh firing have been heard in UP amid celebrations of victory after panchayat elections. Besides Lakhimpur Kheri, firing has been carried out in Bulandshahr to celebrate the victory. Police takes action after the video of Harsh firing went viral.

Advertisement
Advertisement