scorecardresearch
 
Advertisement

एक Family के 5 Members की Death, देखें UP के गांवों में कैसे पांव पसार रहा Corona

एक Family के 5 Members की Death, देखें UP के गांवों में कैसे पांव पसार रहा Corona

उत्तर प्रदेश के गोंडा के रहने वाले एक परिवार में पांच सदस्यों की एक के बाद एक मौत हो गई, अब इस घर में बच्चों के सिर से मां-बाप से लेकर दादी का साया उठ गया. घरवालों को बस यही पता है कि लक्ष्ण कोरोना के थे लेकिन रिपोर्ट निगेटिव थी, अपने परिवार के कई सदस्यों को खो चुके पवन आज एकदम बेबस है. पवन ने अपनी दादी, मां-बाप, भाई और ताऊ को खोया है. सभी को कोरोना के लक्ष्ण थे लेकिन अब मृत्यु की वजह महमारी मानने को कोई तैयार नहीं. आखिर यूपी के इस परिवार के पांच सदस्यों की मौत पर सस्पेंस क्या है, मौत कोरोना से हुई या फिर किसी और वजह से. कोरोना की रिपोर्ट और घरवालों के दावे के बीच कैसे उलझ गई पांच मौत की गुत्थी. देखिए हमारी ये रिपोर्ट.

Pawan, saw his world being turned upside down as the raging coronavirus pandemic claimed the lives of Five members of his family in UP's Gonda. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement