scorecardresearch
 
Advertisement

UP Flood: Varanasi की गल‍ियों में बह रही गंगा, निचले इलाके नाव के और जनता मदद के भरोसे

UP Flood: Varanasi की गल‍ियों में बह रही गंगा, निचले इलाके नाव के और जनता मदद के भरोसे

उत्तर प्रदेश के 24 जिले इस वक्त बाढ़ की चपेट में हैं. गंगा, यमुना समेत कई नदियां उफान पर हैं. काशी में तो गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. भारी बारिश ने हालात बद से बदतर कर दिए हैं. बारिश और बादलों की वजह से वाराणसी में तापमान का पारा 2 दिन में 6 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा गोते लगा चुका है. काशी में हालात का जायजा लेने के लिए खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे और उन्होंने लोगों को राहत सामग्री बांटी. जिन रास्तों पर लोग कुछ दिन पहले तक चला करते थे, वहां आज उन्हें जान जोखिम में डालकर तैरना पड़ रहा है. देखें कैसे बाढ़ से बेहाल है काशी.

With hundreds of villages in ten districts of Purvanchal badly hit by floods, the situation is worsening in PM Modi's constituency of Varanasi. While people are still migrating to safe places since their homes are inundated, crops on thousands of bighas have also been damaged. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement