scorecardresearch
 
Advertisement

बल्लम से पुलिसवालों पर वार! STF भी पहुंची Kasganj के कातिलों को पकड़ने

बल्लम से पुलिसवालों पर वार! STF भी पहुंची Kasganj के कातिलों को पकड़ने

उत्तर प्रदेश के कासगंज में नगला धीमर गांव में शराब माफिया के तलाश में गई पुलिस के सिपाही और दारोगा को बंधक बनाकर शराब माफिया और उसके गुर्गों ने निर्ममता की. इस दौरान दोनों पर बल्लम से वार किया गया. हमले में सिपाही देवेंद्र की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई, जबकि दारोगा अशोक को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था. अब उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले में मुख्य आरोपी मोती धीमर व अन्य को पकड़ने के लिए एसटीएफ की टीम गठित कर दी है. देखें यह रिपोर्ट.

A police constable was killed and an SI wounded by goons in Kasganj area on Tuesday evening. The cops were attacked when they had gone to raid an illegal liquor factory in the area. Now Uttar Pradesh government appoints STF team to catch the criminals accused in this case. Watch report.

Advertisement
Advertisement