scorecardresearch
 
Advertisement

CM Yogi ने बदला मुगल म्यूजियम का नाम: 'अकबर रोज सुबह सूर्य को अर्घ्य देता था', डिबेट में बोले आशुतोष

CM Yogi ने बदला मुगल म्यूजियम का नाम: 'अकबर रोज सुबह सूर्य को अर्घ्य देता था', डिबेट में बोले आशुतोष

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के एक फैसले को लेकर फिर मुगलकालीन इतिहास पर बहस छिड़ गई है. योगी सरकार ने ताजमहल के निर्माणाधीन म्यूजियम का नाम शिवाजी के नाम पर करने का फैसला किया है, जबकि 2016 में जब तब की अखिलेश सरकार ने इस पर काम शुरू करवाया था तब इस म्यूजियम का नाम मुगल म्यूजियम रखने का फैसला हुआ था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दलील है कि गुलामी की मानसिकता के प्रतीकों की कोई जगह नहीं है. ऐसे में सवाल है कि क्या नाम बदलेगा तो क्या इतिहास बदल जाएगा? दंगल में इसी मुद्दे पर बहस करते हुए राजनीतिक विश्लेषक आशुतोष ने लेखक तारिक फेतह पर निशाना साधा. इस वीडियो में उन्होंने क्यों कहा कि अकबर रोज सुबह सूर्य को अर्घ्य देता था. देखें वीडियो.

Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath on Monday has announced that the upcoming ‘Mughal Museum’ in Agra will be renamed after Chhatrapati Shivaji Maharaj. This decision of Yogi government has sparked a debate on Mughal history. During the debate over the same in Dangal, Political analyst Ashutosh critisised this decision by the UP govt. Watch the video what he said.

Advertisement
Advertisement