यूपी इन दिनों बाढ़ की चपेट में है. अयोध्या में भी बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. गुपतार घाट में आम दिनों में हजारों में पर्यटक आते हैं. यहां केवल बाढ़ का पानी है. पर्यटकों के लिए बनी कुर्सियां पानी में समा गई हैं। मंदिरो के करीब पानी पहुंच गए हैं. ये वही गुप्तार घाट है, जहां भगवान राम ने परिवार संग समाधि ली थी. देखें ये रिपोर्ट.