scorecardresearch
 
Advertisement

UP Hapur Blast: यूपी की अवैध केमिकल फैक्ट्री में धमाका, 12 मजदूरों की मौत, देखें क्या बोलीं हापुड़ डीएम

UP Hapur Blast: यूपी की अवैध केमिकल फैक्ट्री में धमाका, 12 मजदूरों की मौत, देखें क्या बोलीं हापुड़ डीएम

यूपी के हापुड़ में केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर में जोरधार धमाका हुआ, जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया और धमाके से फैक्ट्री का टीन शेड उड़ते दिखा. हापुड़ की फैक्ट्री में हुए धमाके के मामले में अब बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक फैक्ट्री में कारतूस जैसी चीजें बरामद हुईं हैं. शक है कि टॉयगन में इस्तेमाल होने वाले कारतूस यहां बनाए जा रहे थे जिनमें बारूद का इस्तेमाल होता है. फैक्ट्री में फॉरेंसिक टीम ने फैक्ट्री की जांच की इसके अलावा ड्रोन से भी तस्वीरें ली गई हैं. देखिए ये वीडियो.

There was a fire outburst in an illegal factory in Hapur in the state of UP. Till now 12 laborers have died. Police have captured CCTV footage in which a flying tin shed of the factory can be seen. According to the investigation done by police, the factory was producing gunpowder illegally. Watch this report.

Advertisement
Advertisement