scorecardresearch
 
Advertisement

UP Babar Murder Case: बीजेपी के बाबर के मर्डर पर घमासान, देखें हत्या पर पुलिस का बयान

UP Babar Murder Case: बीजेपी के बाबर के मर्डर पर घमासान, देखें हत्या पर पुलिस का बयान

यूपी के कुशीनगर में बीजेपी के लिए प्रचार करने वाले मुस्लिम युवक बाबर की हत्या से लखनऊ तक हड़कंप है. सीएम योगी ने हत्या पर दुख जताया है. इस मामले में यूपी सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं. आरोप है कि बाबर को उसके ही रिश्तेदारों ने इतनी बुरी तरह से पीटा कि उसकी मौत हो गई. कुछ लोग जबरन घर में घुस आए और फिर बाबर पर टूट पड़े. उसे इस कदर मारा कि वो अधमरा हो गया, घर वाले बचाने आए तो भी नहीं छोड़ा. बाद में मरा समझ कर सभी भाग गए. बाबर को कुशीनगर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां 10 दिन जिंदगी और मौत से झूलने के बाद वो चला बसा. देखें मुस्लिम युवक की हत्या पर क्या बोली पुलिस.

Babar Ali, a 25-year-old Muslim man, died on Sunday after being beaten up allegedly by his neighbors in Uttar Pradesh's Kushinagar district for participating in the BJP's election campaign and celebrating its victory in the recently-held state polls. What did the police say over this murder case? Watch this video.

Advertisement
Advertisement