यूपी के लखीमपुर खीरी में उस वक्त बवाल मच गया जब मालूम चला कि कार से कुचलकर दो किसानों की मौत हो गई, आरोप है कि किसानों की मौत केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे की कार से हुई है. अब लखीमपुर में हंगामा बरपा है और सियासत जोरदार तरीके से हो रही है. दो साथियों की मौत के बाद किसानों में आक्रोश है और उनका क्रोध हिंसक विरोध में बदल चुका है. बताया जा रहा है कि अजय मिश्रा के इलाके में यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य का दौरा था और अजय मिश्रा के बेटे डिप्टी सीएम की अगवानी को पहुंचे थे. अब इस पूरे मामले पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने आजतक से खास बातचीत की है. अजय मिश्रा ने बताया कि इस पर लोग राजनीति करने के लिए गलत बयानबाजी दे रहे हैं. मेरा बेटा घटनाक्रम में मौजूद ही नहीं था, वो उस वक्त एक कार्यक्रम में शामिल था. इस घटनाक्रम में हमारे कार्यकर्ता और ड्राइवर की भी मौत हो गई है. देखें आगे क्या बोले अजय मिश्रा.
Condemning the attack on protesting farmers in UP's Lakhimpur Kheri, the Samyukta Kisan Morcha demanded strict action against Union Minister of State (MoS) for Home Ajay Mishra's son, Ashish Mishra, and others involved in the incident. Ajay Mishra had an exclusive conversation at Aajtak over the whole incident. Ajay Mishra stated that the people are giving wrong statements to do politics on this matter. My son was not present at the event, he was involved in a program at that time. Our workers and driver have also been killed in this incident. Watch what Ajay Mishra said further in this regard.