scorecardresearch
 
Advertisement

आज-कल Lucknow में धमाके करने वाले थे आतंकी, टाइम बम, हथियार बरामद: ATS

आज-कल Lucknow में धमाके करने वाले थे आतंकी, टाइम बम, हथियार बरामद: ATS

उत्तर प्रदेश में रविवार यानि आज अलकायदा संघटन के दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में एटीएस और पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के बाद दोनों को गिरफ्तार किया है. इनके पास टाइम बम, प्रेशर कुकर बम और अन्य कई हथियार बरामद हुए हैं. यूपी एटीएस के आईजी जीके गोस्वामी ने आज तक से बातचीत के दौरान बताया कि- ये लोग अगले एक-दो दिन में आतंकी घटना को अंजाम देने वाले थे. देखें वीडियो.

Two militants of the Al-Qaeda terrorist organization have been arrested by ATS of Uttar Pradesh in Lucknow. After raiding in the Kakori area, both of them are arrested. A pressure cooker bomb, a time bomb was also found with a heavy amount of explosives. UP ATS IG GK Goswami said- arrested militants were planning for blasts in the coming one-two days in the city and various parts of the state. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement