scorecardresearch
 
Advertisement

Rakesh Sachan News: राकेश सचान पर दोषी करार होने पर फाइलें लेकर भागने का आरोप, देखें क्या दी सफाई?

Rakesh Sachan News: राकेश सचान पर दोषी करार होने पर फाइलें लेकर भागने का आरोप, देखें क्या दी सफाई?

यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं. उनपर कानपुर की कोर्ट से मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद आदेश की कॉपी लेकर भागने का आरोप लगा था. अब कोर्ट ने अवैध असलहा रखने के मामले में उन्हें एक साल की कारावास सजा सुनाई है. इसके साथ ही 1500 रुपए जुर्माना भी लगाया है. हालांकि, कोर्ट ने सचान को बांड पर जमानत भी दे दी है. अपने ऊपर लगे आरोप पर सचान ने कहा कि कागज कोई ले गया या नहीं, वो सीसीटीवी से पता चलेगा. तहरीर क्यों दी गई है, ये जांच का विषय है. 40 लोगों के अंदर आने की बात पर कहा कि मैं अकेले गया था..मेरे साथ मेरा पीएसओ था और वकील थे. कुल 3 लोग थे. बाकी सब बाहर थे. सुबह का मामला था और एक घंटे में वापस भी आ गए. देखें समर्थ श्रीवास्तव से सचान की बातचीत.

UP Cabinet minister Rakesh Sachan is in the headlines. He was accused of running away with a copy of the order after 'guilty verdict' in the case from a Kanpur court. Now the court has sentenced him to one year imprisonment for possessing illegal arms. On the allegation against him, Sachan said that whether anyone took the paper or not, it will be known from the CCTV. On the matter of 40 people coming in, he said that he had gone alone and had his PSO with him, and there were lawyers. Watch this video.

Advertisement
Advertisement