सतीश द्विवेदी के भाई अरुण द्विवेदी ने असिस्टेंट प्रोफेसर पद से इस्तीफा दे दिया है. अरुण की नियुक्ति सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में ईडब्लूएस कोटे से हुई थी. अरुण द्विवेदी ने कहा कि मैं नहीं चाहता हूं कि मेरे कारण मेरे भाई पर बेबुनियाद आरोप लगे. सवाल उठता है कि दो दिन पहले तक जो हर तरह की जांच की बात करके खुद को पाक साफ बता रहे थे, वो दो दिन में मंत्री भाई की स्वच्छ छवि का हवाला देते हुए इस्तीफा देकर खुद को कर्तव्य परायण क्यों बताने लगे ? क्या अब इस मामले में आगे जांच होगी. देखें वीडियो.
Facing opposition flak, Uttar Pradesh minister Satish Chandra Dwivedi's brother Arun Dwivedi resigned as assistant professor from a university here on Wednesday, days after his appointment under the economically weaker section quota sparked a row. Now, it will be interesting to see whether this case will be investigated further.