उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री उपेन्द्र तिवारी को और उनके परिवार को सपा की तरफ से कथित रुप से अभद्र व गंदी गाली देने का मामला गरमा रहा है. पूरे मामले में मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि राजनीति में आलोचना स्वाभाविक है परंतु परिवार को गाली देना कितना जायज है. मेरी दोनों बेटियों को बहनों को माता और पत्नी को गंदी गालियां दी जा रही है. मैं पास्को के तहत जांच की मांग करता हूं. गौरतलब है कि मंत्री उपेंद्र तिवारी का भी अपशब्द बोलते हुए वीडियो कुछ दिन पहले वायरल हुआ था इस पर जब सवाल किया गया तब विपक्ष की पार्टी पर आरोप मढ़ने लगे. देखें वीडियो.