scorecardresearch
 
Advertisement

यूपी: बाराबंकी में रेप के बाद मर्डर, पुलिस ने आनन-फानन में किया अंतिम संस्कार!

यूपी: बाराबंकी में रेप के बाद मर्डर, पुलिस ने आनन-फानन में किया अंतिम संस्कार!

यूपी के बाराबंकी में भी एक नाबालिग लड़की की रेप के बाद हत्या की संगीन वारदात हुई. बुधवार की रात लड़की का शव खेत से मिला था. तब पुलिसवालों ने मामले को दबाने की कोशिश की और सिर्फ 302 का मुकदमा दर्ज किया था. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद FIR में पुलिस ने धारा 376 का केस जोड़ा. पीड़ित परिवार का कहना है कि लड़की नाबालिग थी, जबकि पुलिस उसे बालिग करार दे रही है. बाराबंकी की इस घटना में पुलिसवाले हाथरस जैसी ही जल्दबाजी में दिखे. आननफानन में पुलिस ने लड़की का अंतिम संस्कार करवा दिया. देखें

Even as the outrage over Hathras is yet to die down, the body of a girl was found in a paddy field in a village in Barabanki, Uttar Pradesh on Wednesday. Watch this video for more information.

Advertisement
Advertisement