scorecardresearch
 
Advertisement

Kushinagar Muslim Murder Case: बीजेपी को समर्थन पर मुस्लिम युवक की पीटकर हत्या! देखें मृतक की मां ने क्या बताया

Kushinagar Muslim Murder Case: बीजेपी को समर्थन पर मुस्लिम युवक की पीटकर हत्या! देखें मृतक की मां ने क्या बताया

कुशीनगर में बीजेपी के लिए प्रचार करने वाले मुस्लिम युवक बाबर की हत्या से लखनऊ तक हड़कंप मच गया है. सीएम योगी ने हत्या पर दुख जताया है. इसको लेकर यूपी सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं. आरोप है कि बाबर को उसके ही रिश्तेदारों ने इतनी बुरी तरह से पीटा कि उसकी मौत हो गई. घर वालों का आरोप है कि बीजेपी की जीत पर मिठाई बांटने से पट्टीदार नाराज हो गए और उसकी पिटाई कर दी. बाबार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई. घटना 20 मार्च, कुशीनगर के कठघरही गांव की है. पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

A Muslim youth named Babar's murder case has stirred up Lucknow. It is alleged that Babar was beaten up so badly by his own relatives for campaigning for BJP in Kushinagar, that he died on the spot. CM Yogi has expressed grief over the murder. In this regard, the UP government has ordered an inquiry. . The family members alleged that the relatives got angry over his distributing sweets on the victory of the BJP. Watch this video for complete details.

Advertisement
Advertisement