देशभर में आज कुर्बानी का त्यौहार ईद-उल-अजहा मनाया गया. मस्जिदों में नमाजियों की भारी भीड़ दिखी. इसी के मद्देनजर लखनऊ की मशहूर टीले वाली मस्जिद के बाहर नमाज के समय भारी सुरक्षा बल तैनात किये गए थे. देश में चल रथे विवादों को देखते हुए ये सुरक्षा इंतजाम किये गए थे. बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से यहां नमाज अदा की गई है. मेरठ आई आरपीएफ की छठवीं वाहिनी लखनऊ पहुंची और सुरक्षा इंतजाम देख रही है. इसके अलावा 11 कंपनियां केंद्रीय बलों की भी तैनात की गई हैं. किसी भी बड़े पर्व या त्यौहार पर सुरक्षा चाक चौबंद की जाती है. देखें लखनऊ से समर्थ श्रीवास्तव की ये रिपोर्ट.