उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले कई तरह की अफवाहें सुनने और काफी सारी चीजें देखने को मिल रही हैं. Uttar Pradesh के Sultanpur में Prime Minister Narendra Modi को Black Flag दिखाने वाली Congress नेत्री Rita Yadav पर चली गोली के मामले में Police ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. Police के मुताबिक Congress की नेता Rita Yadav ने ही खुद पर गोली चलवाई थी, Rita Yadav ने ये साजिश Party में अपना राजनैतिक कद बढ़ाने के लिए रची थी, इसी पर देखिए हमारी ये खास Report.