scorecardresearch
 
Advertisement

UP: फूट-फूटकर रोता पुलिसवाला! जानिए यूपी पुलिस का यह सिपाही क्यों हुआ इतना मजबूर

UP: फूट-फूटकर रोता पुलिसवाला! जानिए यूपी पुलिस का यह सिपाही क्यों हुआ इतना मजबूर

जब सिपाही ही अपने पुलिस विभाग के सिस्टम से निराश हो जाए, हताश हो जाए. दो वक्त के खाने के नाम पर उसकी अग्निपरीक्षा ली जाए तो सिपाही दस्तक दे देता है जनता की अदालत में आकर. सिपाही को अपने ही विभाग की अनुशासनहीनता, संवेदनहीनता, कर्तव्य निभाने वाले सिपाहियों को दो वक्त का खाना ठीक से ना देने की काली नीतियाों के खिलाफ आवाज उठानी पड़ी है. अलीगढ़ के रहने वाले और फिरोजाबाद में अदालत में तैनात चल रहे यूपी पुलिस के आरक्षी मनोज कुमार हाथ में थाली लेकर उस खाने पर जनता की अदालत यानी जनता के बीच पहुंच गए, जिसमें आरोप है कि खाने के नाम पर भद्दा मजाक सिपाहियों के साथ किया जाता है.

UP Police constable Manoj Kumar, posted in the court in Firozabad, reached among the public with a plate in his hand, in which he is crying over the low quality of food in the police mess. The constable has to raise his voice against the black policies of his department of indiscipline, insensitivity, and not giving proper two-time meals to the soldiers. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement